सहायक शिक्षक भर्ती – ऑनलाइन काउंसलिंग लिस्ट और वेतन की जानकारी देखें

सहायक शिक्षक भर्ती – ऑनलाइन काउंसलिंग : स्कूल शिक्षा विभाग में प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए शासन द्वारा सीधी भर्ती व्यापम के माध्यम से परीक्षा आयोजित की गयी थी। जिसके दो चरणों की काउंसलिंग के पश्चात पदस्थापना दे दी गयी है।

शिक्षकों के नियमित पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 2023 में आयोजित की गयी थी जिसके काउंसलिंग की सुचना 23.08.2023 को जारी किया गया था जिसमे बहुत से अभ्यर्थी काउंसलिंग से वंचित हो गए थे।उनको भी इस काउंसलिंग में जो 01 से 03 फरवरी तक आयोजित है ,उसमे शामिल किया जा रहा है।

सहायक शिक्षक भर्ती 2023 – दस्तावेज सत्यापन कटऑफ विवरण देखें

शाला आबंटन के पश्चात् अभयर्थियों का दस्तावेज सत्यापन सबंधित जिला में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थी सभी मूल दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि और स्थान पर अपनी उपस्थिति देंगे।

ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों की सूचि

सहायक शिक्षक पद के तृतीय चरण के ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की जारी है जिसमे 205 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। जिनके रोल नंबर की पूरी सूचि आप नीचे देख सकते है।

सहायक शिक्षक भर्ती -ऑनलाइन काउंसलिंग विवरण

विभाग का नाम स्कूल शिक्षा विभाग
पद का नाम सहायक शिक्षक
काउंसलिंग का माध्यम ऑनलाइन
काउंसलिंग तिथि 01 से 03 फरवरी 2024
समय दोपहर 12 से शाम 05 बजे तक
आधिकारिक वेब साइट eduportal.cg.nic.in

सहायक शिक्षक काउंसलिंग – महत्वपूर्ण लिंक

नए चयनित सहायक शिक्षक का वेतन क्या होगा

काउंसलिंग के पश्चात् जो सहायक शिक्षक चयनित होंगे उनका वेतन क्या होगा ? इस बारे में आपको पूरी गणना करके बताया गया है। नव नियुक्त सहायक शिक्षक का वेतन देखें –

मूलवेतन – 25300 रूपये

महंगाई भत्ता ( 42%) – 10626 रूपये

गृह भाड़ा – 1518 रूपये

मेडिकल भत्ता – 200 रूपये

गतिरोध भत्ता – 600 रूपये

कुल वेतन = 25300+10626+1518+200+600 = 38244 रूपये

वेतन से कटौती

GPF कटौती – 3036 रूपये

GIS कटौती – 300

कुल कटौती – 3036+300 = 3336 रूपये

कटौती पश्चात् प्राप्त वेतन

38244-3336 = 34908 रूपये।

इस प्रकार नवनियुक्त सहायक शिक्षक का कुल वेतन 38244 रूपये होगा जिसमे 3336 रूपये कटौती पश्चात् 34908 रूपये मिलेगा।

ये आर्टिकल भी पढ़ें

वेतन वृद्धि के साथ वेतन गणना देखें – सहायक शिक्षक ,शिक्षक और व्याख्याता

शिक्षकों के लिए आकस्मिक अवकाश की गणना कैसे होती है -देखें

Leave a Comment