प्रगति पत्रक (अंकसूची) एवं परीक्षाफल पंजी कैसे भरें 2023-24

प्रगति पत्रक (अंकसूची) एवं परीक्षाफल पंजी कैसे भरें 2023-24 : प्रगति पत्रक (अंक सूचि)एक बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस दस्तावेज में विद्यार्थी के वर्ष भर की सभी गतिविधियों का लेखा होता है ,जिसे शिक्षकों द्वारा तैयार किया जाता है। प्रगति पत्रक का संधारण करके विद्यार्थियों को वितरित किया जाता है।

आज के लेख में प्रगति पत्रक – परीक्षाफल पंजी कैसे भरें 2023-24 के बारे में पूरी जानकारी दिया गया है। यदि आप भी इसके बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक और ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें। इससे आपको विद्यार्थियों की प्रगति पत्रक या अंक सूचि भरने या बनाने में मदद मिलेगी।

प्रगति पत्रक (रिपोर्ट कार्ड) क्या है ?

प्रगति पत्रक जिसे सामान्यतः अंक सूचि या रिपोर्ट कार्ड कहा जाता है। यह किसी भी विद्यार्थी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसमें विद्यार्थी द्वारा वर्ष भर विभिन्न स्तरों में हुए आंकलन और गतिविधियों का पूरा लेखा जोखा होता है। प्रगति पत्रक के माध्यम से किसी विद्यार्थी के स्तर का आंकलन किया जा सकता है।

रिपोर्ट कार्ड या प्रगति पत्रक को अंतिम परीक्षा या आंकलन के पश्चात तैयार करके विद्यार्थियों को दिया जाता है। जिसे विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रवेश के लिए उपयोग करते है। और यह विद्यार्थी को अपनी उत्कृष्टता को प्रस्तुत करने का लिखित प्रमाण होता है।

प्रगति पत्रक कैसे भरें (कक्षा 4 और 5)

सत्र 2023-24 के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए बहुआयामी प्रगति पत्रक संधारित करने के आदेश दिए गए है। यह प्रगति पत्रक कक्षा 4 और 5 के लिए अलग और कक्षा 6 से 8 तक के लिए अलग है। साथ ही कक्षा 1 से 3 के लिए समग्र रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया है।

वेतन वृद्धि के साथ वेतन गणना कैसे करें – पूरी गणना देखें

शिक्षकों को कितने दिन का आकस्मिक अवकाश मिलता है ? अवकाश की गणना कैसे होती है जानें

सबसे पहले आपको कक्षा 4-5 के लिए प्रगति पत्रक के बारे में बताया जा रहा है। यहाँ पर प्रगति पत्रक के विभिन्न भागों का क्रमवार जानकारी दिया गया है। कक्षा 4 -5 के प्रगति पत्रक में मुख्य रूप से तीन भाग दिए गये है। तीनों भागों का विवरण इस प्रकार है -:

प्रगति पत्रक का पहला भाग – पार्ट 1

बहुआयामी प्रगति पत्रक के पहले भाग में स्कूल और विद्यार्थी का विवरण भरना है। जैसे – विद्यालय का नाम ,विकासखंड ,जिला ,कक्षा ,विद्यार्थी का नाम ,विद्यार्थी का फोटो ,विद्यार्थी का आई डी कार्ड क्रमांक ,दाखिल क्रमांक ,माता का नाम ,पिता का नाम ,वर्तमान पता ,पालक का मोबाइल नंबर और विद्यार्थी क्या बनना चाहता /चाहती है ….. ये सभी जानकारी पहले भाग में भरना है।

प्रगति पत्रक के पहले भाग का चित्र देखें –

प्रगति पत्रक का दुसरा भाग – पार्ट 2

बहुआयामी प्रगति पत्रक के दूसरे भाग में भावनात्मक क्षेत्र ,साइकोमोटर क्षेत्र और विद्यार्थी की उपस्थिति का विवरण भरना है। इस भाग में विद्यार्थी का प्रमाणीकरण भी करना है। और विद्यार्थी की विशेष उपलब्धि का विवरण लिखकर कक्षा शिक्षक ,प्रधान अध्यापक और पालक का हस्ताक्षर भी कराना है।

प्रगति पत्रक के दूसरे भाग का चित्र देखें –

प्रगति पत्रक का तीसरा भाग – पार्ट 3

प्रगति पत्रक का तीसरा भाग बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है। इस भाग में विद्यार्थी के सभी आंकलन (मासिक आंकलन ,त्रैमासिक ,अर्धवार्षिक और वार्षिक आंकलन) का ग्रेड भरना है।

प्रगति पत्रक के तीसरे भाग का चित्र देखें –

Download – ब्लैंक अंकसूची डाउनलोड करें

परीक्षाफल पंजी क्या है ? और कैसे भरें ?

परीक्षाफल फल पंजी जैसे कि नाम से स्पष्ट है परीक्षा में प्राप्त फल का विवरण दर्ज किये जाने वाले पंजी को परीक्षा फल पंजी कहते है। इस पंजी में विवरण भरने के बाद ही प्रगति पत्रक तैयार किया जाता है। इस प्रकार परीक्षा फल पंजी भी बहुत ही महत्वपूर्ण पंजी है।

प्रगति पत्रक बनाने के पहले परीक्षाफल पंजी तैयार किया जाता है क्योंकि इस पंजी में भरे गए डाटा के आधार पर ही प्रगति पत्रक में ग्रेड भरा जाता है। परीक्षा फल पंजी का खाली प्रारूप यहाँ देखें –

प्रगति पत्रक भरने से पहले इस परीक्षाफल पंजी का संधारण जरुरी है। परीक्षाफल पंजी स्कूल में रखे जाने वाला महत्वपूर्ण रिकार्ड है। इसके माध्यम से आप किसी भी विद्यार्थी का विवरण कभी बभी मांगे जाने पर उपलब्ध करा सकते है।

आज के लेख में प्रगति पत्रक (अंकसूची) एवं परीक्षाफल पंजी कैसे भरें 2023-24 की जानकारी बताया गया है। इस जानकारी से आप कक्षा 4 से 8 तक विद्यार्थियों का प्रगति पत्रक तैयार कर सकते है। कक्षा 1 से 3 के लिए रिपोर्ट कार्ड कैसे बनायें ? इसकी जानकारी के लिए cgschool.in पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment