नवोदय विद्यालय में चयन कैसे होता है | Navoday Vidyalaya me selection kaise hota haib

नवोदय विद्यालय में चयन कैसे होता है| Navoday Vidyalaya me selection kaise hota hai | जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा : जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर दिया जाता है। इस परीक्षा को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (ज.न.वि. चयन परीक्षा) कहा जाता है। यह चयन परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं लिखित रूप में होती है तथा इसे यह सुनिश्चित करते हुए तैयार किया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चे, किसी असुविधा के बिना इस परीक्षा में प्रतिस्पर्द्धा कर सकें।

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा -पात्रता की शर्तें

(क) केवल उसी जिले के प्रत्याशी प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय खुला हुआ है। तथापि जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय खोला गया है, किन्तु बाद में उस जिले का विभाजन कर दिया जाता है तो जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए जिले की पुरानी सीमाओं को ही मान्यता दी जाएगी। यह उन मामलों में लागू होता है जहाँ नया विद्यालय नए विभाजित जिले में अभी प्रारम्भ नहीं हुआ है।

(ख) चयन परीक्षा में भाग लेने वाले प्रत्याशी को उसी जिले के जिसमें कि वह प्रवेश लेना चाहता है, पूरे शैक्षणिक सत्र में किसी सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त या अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालय में अथवा सर्व शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत किसी विद्यालय में अथवा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के ‘बी’ प्रमाण-पत्र योजना पाठयक्रम में कक्षा-5 में अवश्य अध्ययनरत होना चाहिए ।

किसी विद्यालय को तभी मान्यता प्राप्त माना जाएगा, यदि उसे सरकार द्वारा या सरकार की ओर से प्राधिकृत किसी एजेंसी द्वारा मान्यता प्राप्त घोषित किया गया हो। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत चलने वाले विद्यालयों का सरकार या सरकार द्वारा प्राधिकृत एजेंसी द्वारा प्रायोजित होना जरूरी है। वह विद्यालय, जहाँ विद्यार्थी ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान के अंतर्गत बी प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो और वह राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा प्रमाणित होना चाहिए। प्रत्याशी ने प्रवेश-पूर्व कक्षा-5 की परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। कक्षा-6 में वास्तविक प्रवेश इसी शर्त पर दिया जाता है।

(ग) जो प्रत्याशी दाखिला लेना चाहता है उसकी आयु 9 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह शर्त सभी वर्गों के प्रत्याशियों पर लागू होती है, जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी भी शामिल हैं।

(घ) ऐसा प्रत्याशी जिसने एक दिन भी शहरी क्षेत्र में स्थित किसी भी कक्षा-3, 4 या 5 में अध्ययन किया हो, शहरी प्रत्याशी माना जाएगा। शहरी क्षेत्र वे हैं जो वर्ष 2011 की जनगणना में या उसके बाद सरकारी अधिसूचना द्वारा शहरी क्षेत्र घोषित किए गए हैं। अन्य सभी क्षेत्रों को ग्रामीण क्षेत्र माना जाएगा।

(च) ग्रामीण कोटे में प्रवेश पाने के इच्छुक प्रत्याशी ने पिछले तीन वर्षों में, लगातार तीन सत्रें में स्थानीय सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा-3, 4 और 5 की परीक्षाओं को उत्तीर्ण किया हो और प्रति वर्ष एक पूर्ण शैक्षणिक सत्र ग्रामीण क्षेत्र में पूरा किया हो।

(छ) वे प्रत्याशी आवेदन के पात्र नहीं होंगे जिन्हें 30 सितम्बर से पूर्व अगली कक्षा में न चढ़ाया गया हो और कक्षा-5 में प्रवेश न दिया गया हो।

(ज) किसी भी स्थिति में कोई भी प्रत्याशी चयन परीक्षा में दूसरी बार बैठने का पात्र नहीं होगा।

ग्रामीण, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, बालिकाओं/विकलांग बच्चों के लिए आरक्षण

(क) प्रत्येक जिले के कम से कम 75 प्रतिशत स्थान ग्रामीण क्षेत्रों से चयनित अभ्यर्थियों द्वारा तथा शेष स्थान जिले के शहरी क्षेत्र से चयनित अभ्यर्थियों  द्वारा भरे जाएंगे।

(ख) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चो के लिए स्थान का आरक्षण सम्बंधित जिले की जनसंख्या के अनुपात में दिया जाता है | किन्तु किसी भी जनपद में राष्टीय अनुपात (15 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति) से कम तथा 50 प्रतिशत (अनुसूचति जाति और जन जाति को जोड़कर ) से अधिक नहीं होना चाहिए यह आरक्षण अंतर परिवर्तनीय है औरखुली वरीयता सूची के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों  के अतिरिक्त लागू होगा।

(ग) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के आरक्षण के अतिरिक्त 27 प्रतिशत आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण केन्द्रीय सूची जैसा कि समय समय पर जारी की जाती है, के अनुसार लागू किया जाएगा। अन्य पिछड़ा वर्ग के जिन अभ्यर्थियों को केन्द्रीय सूची में सम्मिलितनहीं किया गया है वे सामान्य अभ्यर्थी के रूप में आवेदन कर सकेंगे।

(घ) कुल स्थानों के एक तिहाई स्थान बालिकाओं द्वारा भरे जायेंगे।

(ड) ’’दिव्यांगबच्चों” (अस्थि दिव्यांग, श्रव्य दिव्यांग एवं दृष्टि दिव्यांग) के लिएभारत सरकार के नियमानुसार आरक्षण का प्रावधान है। 

’’दृष्टि दिव्यांगता’’ निम्न शर्तों में से किसी एक के होने पर ही मान्य होगीः-

 (i) पद्ध सम्पूर्ण दृष्टिहीनता : या

(ii) पपद्ध अपेक्षाकृत अच्छे नेत्र में ऐनक के साथ दृष्टि तीव्रता 6/60 या 20/200 से अधिक न हो;

(iii) पपपद्ध दृष्टि के क्षेत्र परिसीमन का कोण 20 अंश या उससे खराब।

    “श्रव्य दिव्यांगता’’ संवाद क्षेत्र की बारम्बारता में अपेक्षाकृत अच्छे कान में 60 या इससे अधिक डेसिबल (कमबपइमसे) की क्षति।

 ‘‘लोकोमोटर दिव्यांगता’’ अस्थियों, जोड़ों या मांसपेशियों की विकलांगता के चलते हाथ पैरों के संचालन में विशेष रूकावट या मांसपेशियों के नियंत्रण या संचालन में रूकावट (।दल वितउ वि बमतमइतंस चंसेल)

 ‘‘दिव्यांग व्यक्ति’’ का तात्पर्य है कि किसी तरह की विकलांगता जो 40 प्रतिशत से कम न हो और जिसे चिकित्साधिकारी द्वारा प्रमाणित किया गया हो। 

परीक्षा का संघटन-प्रश्न पत्र एवं भाषाएँ

परीक्षा (JNVST) का माध्यम अधिसूचित की गई 20 भाषाओं में से कोई एक भाषा होगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रश्न पत्र प्रारूप -कक्षा -6

विषय निर्धारित समय अंक %
मानसिक योग्यता 60 मिनट 50 %
अंकगणित 30 मिनट 25 %
भाषा 30 मिनट 25 %
कुल 120 मिनट (2 घंटे)100 %

माध्यम/भाषाएं जिनमें ज.न.वि. चयन परीक्षा आयोजित की जाती है: जवाहर नवोदय विद्यालय में कुल 20 भाषाओँ में चयन परीक्षा आयोजित की जाती है। उन भाषाओं की सूचि इस प्रकार है –

क्र.सं.भाषाक्र.सं.भाषा
1       असमी11मराठी
2बंगाली12मिजो
3बोडो13नेपाली
4अंग्रेजी14उडि़या
5गारो15पंजाबी
6गुजराती16मणिपुरी (मीती मेयेक)
7हिन्दी17 मणिपुरी (बांग्ला लिपि)
8कन्नड़18तमिल
9खासी19तेलगू
10मलयालम20उर्दू

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा -2023 -24 महत्वपूर्ण तिथियां

आर्टिकल JNVST में चयन कैसे होता है
कक्षा 6 वीं
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 02 जनवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023
प्रवेश पत्र जारी तिथि 31 मार्च 2023
प्रवेश परीक्षा तिथि 29 अप्रैल 2023

Navodaya Vidyalay Me Chayan Kaise Hota Hai?

  • Navodaya Vidyalaya में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले JNVST प्रवेश परीक्षा में बैठने के लीयते ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • JNVST में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को उस जिले के किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5 वीं में अध्ययन करना चाहिए।
  • निर्धारित तिथि में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) में बैठे।
  • प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार किया जाता है ,और निर्धारित सीट पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।
    • जवाहर नवोदय विद्यालय में कितनी सीटें होती है ?
  • ग्रामीण (Rural) और शहरी (Urban) क्षेत्रों के लिए अलग अलग सीटें निर्धारित है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए 75 % सीटें उपलब्ध है।
  • जिले में SC और ST संवर्ग के बच्चों के लिए उनकी आबादी के अनुपात में सीटें आरक्षित होती है।
  • एक तिहाई सीटें छात्राओं(लड़कियों) के लिए आरक्षित होती है।
  • 3 % सीटें विकलांग (दिव्यांग) बच्चों के लिए आरक्षित होता है।
  • चयनित विद्यार्थियों को नियमानुसार प्रवेश दिया जाता है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में मिलने वाली सुविधाएँ

Jawahar Navodaya Vidyalaya में चयनित होने वाले विद्याथियों को तमाम प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाती है। सुविधाओं के बारे में देखें –

  • कक्षा 12 वीं तक निःशुल्क शिक्षा।
  • आवासीय सुविधा।
  • स्कूल यूनिफार्म ,स्वेटर ,स्पोर्ट्स ड्रेस , जूता -मोंजा इत्यादि।
  • भोजन की सुविधा -नास्ता से लेकर रात्रि भोजन तक।
  • पाठ्य सामग्री -जैसे पाठ्य पुस्तकें स्कूल बैग ,किताब -कॉपी और अन्य सम्बंधित। सुविधाएँ
  • लेखन सामग्री -पेन ,पेन्सिल ,रबर ,स्केल ,ज्यामिति बॉक्स ,नोट बुक्स।
  • दैनिक प्रयोग की सामग्री -जैसे नहाने का साबुन ,कपड़ा धोने का साबुन ,टूथ पेस्ट ,टूथ ब्रश ,तेल ,जूता पॉलिस इत्यादि।

आज के लेख में नवोदय विद्यालय में चयन कैसे होता है| Navoday Vidyalaya me selection kaise hota hai | जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के बारे में जानकारी साझा किया गया है। उम्मीद है आपको इस लेख से नवोदय विद्यालय में चयन कैसे होता है ? इसके बारे में जानकारी मिला होगा। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के सम्बन्ध में यदि आपका कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर भेंजें ,जल्द ही आपके सवालों का जवाब हमारे टीम के द्वारा दिया जायेगा।

ये आर्टिकल भी पढ़ें

MDM कुकिंग कॉस्ट में वृद्धि -नई दरें देखें 
2023 अवकाश लिस्ट देखें - सामान्य अवकाश ,ऐच्छिक अवकाश ,स्थानीय अवकाश 

72 thoughts on “नवोदय विद्यालय में चयन कैसे होता है | Navoday Vidyalaya me selection kaise hota haib”

    • ग्रामीण क्षेत्र के निजी स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को शहरी क्षेत्र में लिया जाता है या ग्रामीण क्षेत्र में, कृपया मेरी प्रश्न का उत्तर देने की कृपा करें।

      Reply
  1. श्रीमान जी मेरा नाम निधि परमार सर जी मेरे पापा एक होटल में कर्मचारी हैं मैं आपके स्कूल में पड़ना चाहती हूं मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं आप मुझे कैसे भी करके आपके स्कूल में मुझे चयन कर लीजिए
    क्योंकि सर जी मेरे पापा की स्थिति बहुत खराब है और मैं आपके स्कूल में पढ़ना चाहती हूं मैं जिंदगी भर आपकी आभारी रहूंगी क्योंकि सर जी मुझे आगे कुछ बनना है

    Reply
    • निधि – नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए – नवोदय चयन परीक्षा देना होता है। आप भी ये परीक्षा जरूर दीजिये ,भगवान् करे आपका चयन हो जाये।

      Reply
      • बच्चे का रजिस्ट्रेशन एज कम होने की वजह से रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया 10 इयर्स का बच्चा था इसकी प्रक्रिया कैसे क्या करें कृपया करके सहायता करें आपकी अति कृपा होगी

        Reply
        • सिवान सिंह का रजिस्ट्रेशन एज कम होने के कारण रद्द कर दिया गया कृपया करके आप इसमें सहायता करें आपकी महान दया होगी धन्यवाद Vimla Singh is mother gharelu samasya hone Karan navoday mein admission karana hai

          Reply
          • उम्र कम है तो आवेदन स्वीकार नहीं होता है जितेश जी। चयन परीक्षा 2023 के लिए निर्धारित उम्र जन्म तिथि 01.05.2011 से 30.04.2013 के बीच होना चाहिए।

        • इस वर्ष नवोदय में फार्म भरने के लिए बच्चे का जन्म तिथि 01.05.2011 से 30.04.2013 के बीच होना अनिवार्य है , जितेश जी।

          Reply
    • Hello,sir hamme apna new admission karvana h par mere pass tc nhi h mere papa auto chalate h isliye papa fees nhi bhar pate h sir plz aap hamara admission le lijiye ham aapke bhauht abhari rahange mujhe 9th class m admission karvana please
      Mobile 8920908373 iss number par call karke batana please

      Reply
  2. सर जी मेरा बालक सत्र2022-23 एबीसी पब्लिक स्कूल में कक्षा पांचवी में सितंबर माह तक रहा हैl अक्टूबर से स्वामी आत्मानंद स्कूल में चयन होने के कारण एबीसी पब्लिक स्कूल से TC ले लिए और स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन करा दिए हैl सर स्कूल बदलने से कोई समस्या तो नहीं होगी ना दोनों ही स्कूल एक ही गांव में है जो ग्रामीण क्षेत्र में आता हैl
    कृपया बताएं उनका फॉर्म रिजेक्ट तो नहीं होगाl

    Reply
    • ईशवर साहू जी -ऑनलाइन फार्म में दिए गए जानकारी और स्कूल रिकार्ड समान होना चाहिए। यदि ऐसा है तो फार्म रिजेक्ट नहीं होगा। यदि आपके बच्चे का सलेक्शन हो जाता है तो सभी दस्तावेज सत्यापित किया जायेगा। आप निश्चिन्त रहे अभी आपका बच्चा परीक्षा में शामिल हो जायेगा।

      Reply
    • फार्म भरने के लिए अभी कोई भी डाकुमेंट लगाने की आवश्यकता नहीं है हरिनंदन। अभी केवल जानकारी भरना है। यदि चयन हो जाता है तो – सभी दस्तावेज सत्यापित कराना होगा।

      Reply
      • Mera bachha abhi six class me hai usne March 2022 me 5th class pass ki hai abhi six class me running me hai to kya bo form bharne ke liye eligible hai kya please btaye

        Reply
  3. मास्टर जी नवोदय विद्यालय परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक लाने होंगे

    Reply
    • ये तो परीक्षा के बाद मेरिट जारी होने के बाद ही पता चलेगा जी। सबसे अधिक नंबर पाने वाले विद्यार्थी से निर्धारित सीट तक चयन है।

      Reply
  4. सर मेरा बच्चा अभी गुड़गांव हरियाणा में प्राइवेट स्कूल में चौथी में पड़ रहा है मैं बेसिकली रहने वाला उत्तराखंड का हूं क्या मैं अपने बच्चे का नवोदय विद्यालय फोरम अपने होम डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड से भरवा सकता हूं वह कक्षा एक से हरियाणा में पढ़ रहा है

    Reply
    • जगमोहन जी – इस वर्ष नवोदय विद्यालय ने नियम बदलाव कर दिया है। आपका निवास और बच्चे का स्कूल एक ही जिले में होना चाहिए। दूसरी बात नवोदय चयन परीक्षा में आवेदन करने के लिए बच्चे को कक्षा 5 वीं में होना चाहिए।

      Reply
  5. Sir. Request you very very. Sir my. Apnny. Beta ka. Online. Application. 28 , jan.. 2023 ko kya. Candidate. Name. Akshat Maurya so/ Durgendra Kumar Maurya. VILLAGE post. Samesi Nagram. 226303 District. LUCKNOW.
    Sir. My bahut. Hi Garib parvar se hu. Praibt University me jo me hu. 🙏🙏 krpya. Marg darshan kare. Admission
    Me

    Reply
  6. Sar mein Sudheer Verma San off durgashankar meghval hun Maine online form dala hai mera Pravesh Patra kaise aur kab milega aur main paper de sakta hun ya nahin

    Reply
  7. Sirji, Mera prashn hai ki, parents service me hote hain to apne bachchon ko Wahi ke school me padhayenge Jahan par service hai kyonki 5th class ka Bachcha chhota hota hai Gaon ka jila Anayatra hone par tallent bachche exam se wanchit ho jayenge sir ji same jile ke Bachchon ko prathmikata Dena acchhi Pahal hai iski jankari pahle Deni thi ya yah Niyam agle satra me hona tha, lekin un Bachcho ke sath sahi nahi hai Sirji jinke mummy , papa dono service me hain kyonki service to kahi bhi ki ja sakti hai naukri walo ke liye Niyam shithi Hona chahiye sir ji request hai bahut se bachchon ke sath Nyay hoga, Thanks

    Reply
    • ji bilkul lata ji – es saal navoday vidyalaya ne rule change kar diya hai ,jiske karan navoday vidyalay samiti ki aalochana bhi ho rahi hai . service person ke liye rule me badlav karna padega hi . eske liye next session me changes ho sakta hai .es session me jo rule hai uske anusaar hi admission hoga . aapke problem ko bhi ham jarur navoday vidyalay samiti tak pahunchayenge . thans for connecting our team.

      Reply
  8. सर जी,
    मेरे बच्चे की जन्म तिथि 06/03/2010 है। कक्षा 6 में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा या नही?

    Reply
    • रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा पवन कुमार जी – कक्षा 6 में एडमिशन के लिए बच्चे का जन्म तिथि 01.05.2011 से 30.04.2013 के बीच होना चाहिए।

      Reply
  9. Yaar mere bacche Ka navoday Mein form bhara Gaya Hai Uska Exam kab hai main Vidisha ke pass Gaon Mein rahata Hun Uske paper Kahan Honge aur kab honge kripya Mujhe Jankari den

    Reply
  10. Sir mere bacche Ka navoday Mein form bhara Gaya Hai Uska Exam kab hai main Vidisha ke pass Gaon Mein rahata Hun Uske paper Kahan Honge aur kab honge kripya Mujhe Jankari den

    Reply
  11. Mera beta 5 class passed hai usne 2022 me five class ka exam diya tha abhi bo six class me study kr rha hai kya bo six class running me nvs exam ka form bharne ke liye eligible hai

    Reply
  12. सर मेरे लडके कि जन्म दिनांक 3/4/2011 है क्या मे फार्म भर सकता हु क्या

    Reply
    • नवोदय में फार्म भरने के लिए बच्चे का जन्म तिथि 01.05.2011 से 30.04.2013 के बीच होना जरुरी है। इसलिए आप फार्म नहीं भर सकते है केशुलाल जी।

      Reply
  13. महोदय जी बच्चों के लिए एग्जामिनेशन सेंटर उनके विकासखंड में ही होना चाहिए आपके द्वारा विगत दो-तीन वर्षों से दूसरे विकासखंड में परीक्षा सेंटर देने से बच्चों को असुविधा हो रही है इस पर नवोदय विद्यालय से चर्चा की गई पर कोई हल नहीं निकला आपसे निवेदन है की बच्चों को विकास खंड के अंतर ही परीक्षा केंद्र का निर्धारण करने का कष्ट करें अन्यथा बच्चे परीक्षा से वंचित हो रहे हैं इसे दृष्टिगोचर रखते हुए नियम में कुछ संशोधन करेंगे यह आशा है धन्यवाद

    Reply
    • इस वर्ष बच्चों को उनके विकासखंड में ही परीक्षा सेंटर दिया जायेगा कौशल जी।

      Reply
  14. परीक्षा सेंटर के संबंध में एक निवेदन और है एक ही स्कूल के 20 बच्चे को 5_6परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने जाना पड़ता है जिसके कारण पाल को एवं शिक्षकों को परेशानी होती है इसे ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र स्कूल के आस-पास ही रखा जाए यह पलकों का भी आग्रह है

    Reply
  15. Sir mere ladke ka ek ankh se dikhai nhi deta h aur divyang cirtificate me 30% diya h to kya use divyang kota ke tahat reservation me chhut mil sakta h ?

    Reply
  16. Good morning sir
    15/04/2016 date of birth hai aur abhi class 01 padhega to uska ek class aage karna padega ya nahi

    Reply
  17. Sir मेरा भतिजा है २०१५ born to उसे entrance exam कोणसे साल मे देनी पडेगी. अभी वह 3 री कक्षा मे है.

    Reply

Leave a Comment