शिक्षकों के वेतन वृद्धि के साथ वेतन गणना – Teachers Salary Calculation With Increments

शिक्षकों के वेतन वृद्धि के साथ वेतन गणना : वेतन वृद्धि अर्थात इंक्रीमेंट जो सरकारी कर्मचारियों के वेतन में साल में एक बार वृद्धि होती है। यह वेतन वृद्धि मूलवेतन के अनुसार होती है। जो लगभग 3% वृद्धि के साथ 10 के गुणांक में लिया जाता है।

शिक्षक और अन्य शासकीय कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि महंगाई भत्ता और इंक्रीमेंट के साथ धीरे धीरे होती है। किसी भी कर्मचारी के लिए ये बहुत मायने रखता है। तो चलिए आपको आज के लेख में शिक्षकों के वेतन वृद्धि के साथ वेतन गणना के बारे में बताते है।

वेतन वृद्धि कब होता है ? या इंक्रीमेंट कब जुड़ता है ?

शिक्षकों की वेतन वृद्धि की बात करें तो साल में एक बार लगता है और यही क्रम अन्य शासकीय कर्मचारियों के लिए भी है। यह वेतन वृद्धि सामान्यतः जुलाई में जुड़ता है।

कुछ परिस्थिति में वेतन वृद्धि जनवरी माह में भी जुड़ती है। जैसे इस सत्र शिक्षकों की पदोन्नति बड़ी संख्या में हुआ है। जिसमे सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक और शिक्षक में हुआ है। वहीँ शिक्षक से प्रधान पाठक मिडिल स्कूल में हुआ है।

जो सहायक शिक्षक या शिक्षक अक्टूबर – नवंबर में पदोन्नत हुए थे उनकी वेतन वृद्धि जुलाई में लग गया था और जो सहायक शिक्षक या शिक्षक मई में पदोन्नत हुए थे उनकी वेतन वृद्धि जनवरी के वेतन में जुड़कर मिलेगी।

वेतन वृद्धि के नियम क्या है देखें

वेतन वृद्धि के लिए सामान्यतः नई नियुक्ति या पदोन्नति पश्चात सेवा से कम छः माह होना चाहिए। पदोन्नति की बात करें तो – जैसे यदि कोई कर्मचारी जुलाई के पश्चात पदोन्नत होता है तो उनकी सेवा जनवरी तक छः महीना नहीं होता ,इसलिए उनकी वेतन वृद्धि जुलाई माह में ही लगेगी।

यदि किसी शिक्षक की पदोन्नति मई माह में होता है तो आने वाले जनवरी में उस शिक्षक की सेवा छः माह हो जायेगा ,इसलिए मई में पदोन्नति शिक्षक की वेतन वृद्धि जनवरी के वेतन के साथ जुड़कर मिलेगा। लगभग सभी ddo द्वारा ऐसे शिक्षकों के वेतन में इंक्रीमेंट जोड़ा गया है।

ekosh से ऐसे चेक करें – वेतन

यदि आप जानना चाहते है कि कौन से शिक्षक का वेतन कितना बना है या किसका मूलवेतन कितना है ,तो आप बहुत आसानी से ekosh के माध्यम से देख सकते है। इसमें आप वेतन आने से पहले ही पता कर सकते है आपको कितना मिलने वाला है।

ekosh से वेतन देखने के लिए नीचे दिए गये स्टेप का फॉलो करें

  • किसी भी ब्राउजर में ekoshonline.cg.nic.in सर्च करें और सही लिंक पर क्लिक करें
  • ekosh online का मुख्य पेज ओपन होगा इसमें e-Payroll पर क्लिक करे
  • अगले पेज में DDO Wise employee details पर क्लिक करें
  • DDO Code और मांगी गयी जानकारी भरें
  • Show Detail पर क्लिक करें

अब चयन किये गये DDO से सम्बंधित सभी कर्मचारियों का डिटेल दिखाई देने लगेगा। ऐसे ही आप अपना और किसी भी शिक्षक वेतन आप यहाँ से पता कर सकते है।

सहायक शिक्षक (LB) का वेतन वृद्धि होने पर नया मूलवेतन

मूलवेतन इंक्रीमेंट लगने के बाद मूलवेतन
25300 26100
2610026900
2690027700
2770028500
2850029400
मूलवेतनइंक्रीमेंट लगने के बाद मूलवेतन
2940030300
3030031200
3120032100
3210033100
3310034100

शिक्षक (LB) का वेतन वृद्धि होने पर नया मूलवेतन

मूलवेतन इंक्रीमेंट लगने के बाद मूलवेतन
3540036500
3650037600
3760038700
3870039900
मूलवेतन इंक्रीमेंट लगने के बाद मूलवेतन
3990041100
4110042300
4230043600
4360044900
4490046200

व्याख्याता (LB) का वेतन वृद्धि होने पर नया मूलवेतन

मूलवेतनइंक्रीमेंट लगने के बाद मूलवेतन
3810039200
3920040400
4040041600
4160042800
मूलवेतनइंक्रीमेंट लगने के बाद मूलवेतन
4280044100
4410045400
4540046800
4680048200

आज के लेख में शिक्षकों के वेतन वृद्धि के साथ वेतन गणना की जानकारी दिया गया है ,इसकी सहायता से आप अपने वेतन वृद्धि के बाद नया मूलवेतन की जानकारी प्राप्त कर सकते है। ऐसे ही नए नए जानकारी यहाँ शेयर किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए cgteacher.in पर विजिट कर सकते है।

Leave a Comment