संभागस्तरीय पदोन्नति काउंसलिंग तिथि एवं विषयवार पदक्रम सूचि जारी – शिक्षक अपना क्रम देखें

पदोन्नति काउंसलिंग के लिए विषयवार पदक्रम सूचि जारी – शिक्षक अपना क्रम देखें : सहायक शिक्षक से शिक्षक पद में पदोन्नति पश्चात पदांकन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाना है। इसके लिए संयुक्त संचालक बिलासपुर ने तिथिवार काउंसलिंग के लिए सहायक शिक्षकों की विषयवार पदक्रम सूचि जारी किया है। इस क्रम के अनुसार सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी।

काउंसलिंग के लिए सहायक शिक्षकों को विषयवार अलग अलग तिथियों में बुलाया गया है ,साथ ही काउंसलिंग में क्रम भी निर्धारित कर दिया गया है। आपको नीचे सभी विषय का लिस्ट क्रमानुसार। आप इस लिस्ट को दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

काउंसलिंग के लिए विषयवार पदक्रम सूचि जारी

सहायक शिक्षक से शिक्षक में पदोन्नति विषयवार होना है ,जिसके लिए जिन विषयों में पदोन्नति होना है उस विषय के पात्र सहायक शिक्षकों का काउंसलिंग के लिए क्रम निर्धारण किया गया है। पदोन्नति पश्चात पदस्थापना के लिए प्राथमिकता का क्रम भी निर्धारित कर दी गयी है ,ये क्रम आप नीचे देख सकते है –

काउंसलिंग में प्राथमिकता का क्रम देखें

विषयवार पदक्रम सूचि जो काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना के लिए जारी किया गया है उसमे प्राथमिकता का क्रम निर्धारित किया गया है। ये क्रम इस प्रकार है –

बिलासपुर संभाग सहायक शिक्षक पदोन्नति

बिलासपुर संभाग में पदोन्नति के लिए DPC 26 अप्रैल को हुआ और 28 अप्रैल से काउंसलिंग हो रहा है । इसके लिए बिलासपुर जेडी ने समय सारणी और सभी सूचि जारी कर दिया है। काउंसलिंग प्रतिदिन दो पाली में हो रहा है। पहली पाली 10 से 1.30 बजे तक और दूसरी पाली 2 .00 से 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। आप नीचे दिए गए टेबल से विषयवार काउंसलिंग तिथि और समय देख सकते है।

क्रमांकविषयसंवर्गतिथि /समयसरल क्रमांक
1एकल शिक्षकीय /शिक्षक विहीन 28.04.23 को -10-1.30 एवं 2.00 -5.30 बजे तक कोई भी इच्छुक शिक्षक इसमें शामिल हो सकते है।
2दिव्यांग एवं गंभीर बीमारी
उवशि /प्र पा /शिक्षक एल बी /स। शि एल बी
28.04.23 को -10-1.30 एवं 2.00 -5.30 बजे तक केवल दिव्यांग एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित
3प्र.पाठक मिडिल स्कूल 29.04.23 को 10-1.30 एवं 2.00 -5.30 बजे तक प्र.पा प्राथमिक /उवशि क्रमांक 1 से 275 तक
4प्र.पाठक मिडिल स्कूल 30.04.23 को 10-1.30 एवं 2.00 -5.30 बजे तक प्र.पा प्राथमिक /उवशि क्रमांक 276 से 550 तक
5प्र.पाठक मिडिल स्कूल 01.05.23 को 10-1.30 एवं 2.00 -5.30 बजे तक शिक्षक एल बी
क्रमांक 1 से 275 तक
6प्र.पाठक मिडिल स्कूल 02.05.23 को 10-1.30 एवं 2.00 -5.30 बजे तक क्रमांक 276 से 550 तक
7हिंदी 04.05.23 एवं 05.05.23 को
10-1.30 एवं 2.00 -5.30 बजे तक
क्रमांक 1 से 269 तक एवं
क्रमांक 270 से 537 तक
8अंग्रेजी 06.05.23 एवं 07.05.23 को
10-1.30 एवं 2.00 -5.30 बजे तक
क्रमांक 1 से 198 तक एवं
क्रमांक 199 से 393 तक
9गणित 08.05.23 एवं 09.05.23 को
10-1.30 एवं 2.00 -5.30 बजे तक
क्रमांक 1 से 250 तक एवं
क्रमांक 251 से 497 तक
10विज्ञान 10.05.23 एवं 11.05.23 को
10-1.30 एवं 2.00 -5.30 बजे तक
क्रमांक 1 से 210 तक एवं
क्रमांक 211 से 414 तक
काउंसलिंग टाइम टेबल बिलासपुर संभाग

बिलासपुर संभाग की सभी सूचि (सहायक शिक्षक से शिक्षक एवं शिक्षक /प्र.पा प्राथमिक /उवशि से प्रधान पाठक मिडिल स्कूल पद में प्रमोशन के लिए काउंसलिंग सूचि )आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Download – विषयवार काउंसलिंग सूचि एवं आदेश

  • अंग्रेजी E (ENGLISH) – Download
  • विज्ञान E (SCIENCE) –Download
  • शिक्षक LB से HM MS – Download
  • प्र.पा प्राथमिक /उवशि से HM MS – Download
  • काउंसलिंग समय सारणी -बिलासपुर –Download

ऊपर बताये गए क्रमानुसार बिलासपुर संभाग काउंसलिंग शुरू हो गया है। महिलाओं को प्राथमिकता संभाग स्तरीय वरिष्ठतासूचि अनुसार दिया जायेगा। विषयवार रिक्त पदों की सूचि

विषयवार काउंसलिंग तिथि देखें (दुर्ग संभाग)

क्रमांक विषय संवर्ग तिथि /समय सरल क्रमांक
1 सा. विज्ञान 24 अप्रैल 2023 / दोपहर 2 बजे क्रमांक 1 से 79 तक
2 सा. विज्ञान टी 24 अप्रैल 2023/दोपहर 2 बजे क्रमांक 1 से 15 तक
3 अंग्रेजी 25 अप्रैल 2023/सुबह 9 बजे क्रमांक 1 से 275 तक
4 अंग्रेजी 26 अप्रैल 2023/सुबह 9 बजे क्रमांक 276 से 504 तक
5 अंग्रेजी टी 26 अप्रैल 2023/सुबह 9 बजे क्रमांक 1 से 44 तक
6 गणित 27 अप्रैल 2023/सुबह 9 बजे क्रमांक 1 से 88 तक
7 गणित 27 अप्रैल 2023/सुबह 10 बजे क्रमांक 1 से 433 तक
8 जीवविज्ञान 28 अप्रैल 2023/सुबह 8 बजे क्रमांक 1 से 287 तक
9 जीवविज्ञान टी 28 अप्रैल 2023/सुबह 8 बजे क्रमांक 1 से 70 तक
11 हिंदी 29 अप्रैल 2023/सुबह 8 बजेक्रमांक 1 से 88 तक
12 हिंदी टी 29 अप्रैल 2023/सुबह 8 बजे क्रमांक 1 से 330 तक
विषयवार काउंसलिंग तिथि
काउंसलिंग के लिए विषयवार पदक्रम सूचि डाउनलोड
  • गणित E (Maths) – Download
  • गणित T (Maths) – Download
  • अंग्रेजी E (English) – Download
  • अंग्रेजी T (English) – Download
  • विज्ञान E (Science) – Download
  • विज्ञान T (Science) – Download
  • सा.विज्ञान E (So.Science) – Download
  • सा.विज्ञान T (So.Science) – Download

आज के लेख में सहायक शिक्षकों की पदोन्नति पश्चात पदस्थापना के लिए जारी विषयवार पदक्रम सूचि और काउंसलिंग सूचि एवं काउंसलिंग तिथि विषयवार की जानकारी दिया गया है। । ऐसे ही नए नए और उपयोगी जानकारी के लिए cgteacher.in पर विजिट करें।

सम्बंधित आर्टिकल पढ़ें

Leave a Comment