सत्र 2023-24 के लिए दशहरा ,दीपावली,शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित -पूरी सूचि देखें

दशहरा ,दीपावली,शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश : लोकशिक्षण संचालनालय ने सत्र 2023-24 के लिए दशहरा ,दिवाली,शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश शासन से घोषित है ।जिसमें कुल 64 दिन के अवकाश का प्रावधान किया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग में स्कूलों के लिए छुट्टी की घोषणा की जाती है। इसी क्रम में डीपीआई से दशहरा ,दिवाली,शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश की सूचि तैयार कर शासन को भेजा गया था जिसे छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने अप्रूव किया जा चूका है ।

सामान्य और ऐच्छिक अवकाश की सूचि

शिक्षा सत्र 2023-24 में कर्मचारियों के लिए सामान्य और ऐच्छिक अवकाश की भी घोषणा की जा चुकी है। इसके साथ ही स्थानीय अवकाश भी जिला कलेक्टरों द्वारा अपने जिले के लिए घोषित किया गया है। इन सभी छुट्टियों की जानकारी नीचे दिए गए लिंक में जाकर देख सकते है।

देखें – सामान्य ,ऐच्छिक और स्थानीय अवकाश की पूरी जानकारी

ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करके आप सत्र 2023-24 में मिलने वाले सभी प्रकार के अवकाश की जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिसमे सामान्य अवकाश ,ऐच्छिक अवकाश और स्थानीय अवकाश शामिल है।

दशहरा ,दीपावली,शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश लिस्ट

सत्र 2023-24 के लिए लोकशिक्षण संचालनालय द्वारा प्रस्तावित दशहरा ,दीपावली ,शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश की पूरी जानकारी यहाँ पर बताया गया है। जिसमे दशहरा के लिए 6 दिन ,दीपावली के लिए 6 दिन ,शीतकालीन के लिए 6 दिन और ग्रीष्मकालीन के लिए 46 दिन का अवकाश घोषित किये जा चुके है।

ये भी पढ़ें

शासकीय कर्मचारियों के लिए अवकाश नियम -पूरी जानकारी

मेडिकल अवकाश कैसे लेते है -कितने दिन का मिलता है

अर्जित अवकाश क्या है ? सरकारी कर्मचारी अर्जित अवकाश कैसे लेते है।

एक साथ कितने दिन का CL ले सकते है ? नियम क्या है

अवकाश की पूरी जानकारी तिथिवार आप नीचे दिए गए सरणी के माध्यम से देख सकते है। साथ ही नीचे लिंक से लेकशिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश को डाउनलोड भी कर सकते है।

क्रमांक त्यौहार /अवसर अवकाश तिथि अवकाश अवधि
1 दशहरा 23.10.23 से 28.10.23 तक कुल 6 दिन (पूर्ण)
2 दीपावली 11.11.23 से 16.11 23 तक कुल 6 दिन (पूर्ण)
3 शीतकालीन 25.12.23 से 30.12.23 तक कुल 6 दिन
4 ग्रीष्मकालीन 01.05.23 से 15.06.24 तक कुल 46 दिन
योग कुल 64 दिन
दशहरा ,दीपावली,शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश सूचि

दशहरा की छुट्टी 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक था जो सोमवार से शनिवार तक था । इससे पहले और बाद में रविवार पड़ रहा है। इस प्रकार कुल 8 दिन का अवकाश दशहरा में मिला था । इसी प्रकार शीतकालीन अवकाश 25 से 30 अक्टूबर तक है जिसके पहले और बाद में रविवार होने के कारण कुल 8 दिन का अवकाश शीतकालीन में मिल जायेगा।

DPI का प्रस्ताव -डाउनलोड करें

सत्र 2023-24 के लिए घोषित दशहरा ,दीपावली,शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश /प्रस्ताव लोकशिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किया गया है। आदेश को आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

डाउनलोड लिंक Click Here

उक्त प्रस्ताव को स्कूल शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी है। जिसका आदेश आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

अवकाश आदेश -डाउनलोड करें

आज के लेख में सत्र 2023-24 के लिए दशहरा ,दीपावली ,शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश अवकाश की जानकारी दिया गया है। उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। इस जानकारी को अन्य लोगों में भी जरूर शेयर करें। धन्यवाद

ये आर्टिकल भी पढ़ें

त्रैमासिक आंकलन कक्षावार -विषयवार प्रश्न पत्र डाउनलोड करें

त्रैमासिक आंकलन प्रोजेक्ट डाउनलोड करें

सामान्य अवकाश ,ऐच्छिक अवकाश ,स्थानीय अवकाश की पूरी सूचि देखें

Leave a Comment