वार्षिक वेतन और कटौती रिपोर्ट कैसे निकालें -Annual Salary and Deduction Report

वार्षिक वेतन और कटौती रिपोर्ट कैसे निकालें – Annual Salary and Deduction Report: शिक्षकों को अपने वेतन और कटौती सम्बन्धी विवरण की आवश्यकता कई कार्यों के लिए पड़ती है ,जैसे आयकर गणना पत्रक भरने के लिए ,प्रतिमाह रजिस्टर में जानकरी भरने के लिए ,लोन इत्यादि लेने के लिए -ऐसे बहुत से कार्य है जिसमे वेतन और कटौती की आवश्यकता होती है।

आज के लेख में हम शिक्षकों के वार्षिक वेतन और कटौती की पूरी जानकारी बताने वाले है। साथ ही आप इसकी सहायता से अपने वेतन और कटौती रिपोर्ट को डाउनलोड भी कर सकते है।

वार्षिक वेतन और कटौती रिपोर्ट कैसे निकालें

वार्षिक वेतन और कटौती रिपोर्ट को ekoshonline पोर्टल में कर्मचारी लॉगिन से डाउनलोड कर सकते है। इस रिपोर्ट में आप वित्तीय वर्ष का चयन करके अपने वेतन और कटौती का रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते है।

Annual Salary and Deduction Report: डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप का फॉलो करें –

स्टेप 1 – ekoshonline.cg.nic.in सर्च करें

वार्षिक वेतन और कटौती रिपोर्ट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के chrome ब्राउज़र में ekoshonline.cg.nic.in सर्च करना है।

स्टेप 2 – Employee Corner में जाएँ

ekoshonline के होम पेज में लेफ्ट साइड एक विकल्प Employee Corner दिया हुआ है। इसमें क्लिक करें जिससे आप सीधे Employee Login पेज में पहुँच जायेंगे।

स्टेप 3 – ekosh पोर्टल में लॉगिन करें

यहाँ पर आपको अपने कर्मचारी कोड और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना है। यदि पासवर्ड भूल गए है तो ,इसी पेज में Forget password का विकल्प दिया गया है। उसमे क्लिक करके आप अपने पासवर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

स्टेप 4 – Yearly Salary & Deduction विकल्प में जाएँ

ekosh पोर्टल के Employee Corner में लॉगिन होने के बाद अब आपको ,आपका विवरण फोटो सहित दिखाई देगा। साथ ही पांच विकल्प दिखाई देंगे। इसमें आपको Yearly Salary & Deduction Report वाले विकल्प में जाना है।

यहाँ पर Financial Year का चयन करें ,उसके बाद Get Report पर क्लिक करें फिर Click Here To Download पर क्लिक करें।

जैसे ही आप Click Here To Download पर क्लिक करेंगे आपके वेतन और कटौती सम्बन्धी वार्षिक रिपोर्ट स्क्रीन में आ जायेगा। स्क्रीन शॉट नीचे दिया गया है। इस विवरण को आप डाउनलोड कर सकते है। इसकी आवश्यकता अभी आयकर गणना पत्रक भरने में पड़ेगी।

आज के लेख में वार्षिक वेतन और कटौती रिपोर्ट कैसे निकालें – Annual Salary and Deduction Report Download की पूरी जानकारी दिया गया है। उम्मीद है ये जानकारी शिक्षकों के लिए उपयोगी होगी। यदि आपको ये आर्टिकल अच्छा और उपयोगी लगा हो तो इसे अन्य लोगों में भी जरूर शेयर करें।

4 thoughts on “वार्षिक वेतन और कटौती रिपोर्ट कैसे निकालें -Annual Salary and Deduction Report”

Leave a Comment